
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी की महिलाओं ने धरना दिया। कॉलोनी की पाइप लाइन में आ रहे दूषित पेयजल को बोतल में भरकर पहुंची महिलाओं ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष से नहीं मिलने देने पर महिलाओं ने घंटों कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। महिलाओं का कहना है कि वह उपाध्यक्ष को दूषित पेयजल को दिखकर समाधान चाहते हैं।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने अपने कार्यालय के सामने कई वर्ष पीएम आवास योजना के तहत पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी विकसित की थी। इस कॉलोनी में क़रीब 200 से अधिक परिवार फ्लैट में रह रहे हैं। वहाँ के लोगों का कहना है कि पिछले क़रीब एक वर्ष से कॉलोनी की सीवर पाइप लाइन लीकेज है, जिसके कारण वहां पेयजल लाईन में सीवर का पानी जाने से दुर्गंध पैदा हो रही है। गंदे पानी को वह पीने का मजबूर है, जिस कारण कई लोग लीवर की बीमारी के शिकार हो गए हैं। पीडित महिलाएं बोतल में गंदा पानी लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष कविता मीना को दिखाने के लिए बुधवार को पहुंची। प्राधिकरण में पहुँची महिलाओं ने बताया कि वह कई बार शिकायत लेकर एमडीए कार्यालय में आ चुकी है, लेकिन उन्हें उपाध्यक्ष मैडम से नहीं मिलने दिया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए महिलाओं ने कार्यालय में धरना दिया। घंटों तक वह एमडीए उपाध्यक्ष से मिलने के लिए कार्यालय परिसर में बैठी रही। महिलाओं को कहना है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी एमडीए में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। धरने पर बैठी पुष्पा रानी, ब्रिजेश, वरूणा, वहिदा, खुर्शीदा आदि मौजूद रही। एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय कालोनी की समस्या के बारे में जानकारी मिली है। जल्द ही इसके समाधान कराया जाएगा।












Total views : 87903