
LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों के लिए पाठ योजना पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें तिरंगा झंडा विषय पर लेसन प्लान के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के मानकों, महत्व एवं गरिमा के विषय में जागरूक किया गया।


इस अवसर पर देहरादून से पहुंचे रिसार्स पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो नीरज कुमार ने विद्यार्थियों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियमों, रंगों का अर्थ, झंडा संहिता तथा फ्लैग कोड ऑफ इंडिया की जानकारी सरल व प्रभावी ढंग से प्रदान की। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस दौरान बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। निर्णायक मंडल ने लेखों का मूल्यांकन मौलिकता, प्रस्तुति, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और भाषा की स्पष्टता के आधार पर किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला में बच्चों को जोड़ने पर कहा कि इससे छात्रों को ज्ञानवर्धन मिलता है। कार्यक्रम का संचालक अनिल शास्त्री ने किया। इस दौरान रेनू चौधरी, आदित्य कुमार, अंकित खेरवाल, अर्पित चौधरी का योगदान रहा।












Total views : 86817