
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज ने बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी पिडियाट्रिक ओपीडी की सुविधाएं बढ़ाई है। इसके लिए ग्रेटर नोएड़ा के ययार्थ सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के चिकित्सको के बैठने की व्यवस्था की है। विशेषज्ञ बाल रोग चिकित्सक महानगरों से कम फीस में बच्चों के दिल, गैस, किडनी आदि बीमारियों का चैकअप के साथ उन्हें अपने शहर में इलाज की सुविधाएं देगा।


मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएमएस डा. कीर्ति गिरी गोस्वामी ने बताया कि उनके मेडिकल कालेज में यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की मदद से अब सुपर स्पेशियलिटी पिडियाट्रिक शुरू की गई है। प्रयास है कि वहां के चिकित्सक मुजफ्फरनगर व आसपास के बच्चों की गंभीर बीमारियों को अपने अनुभवों से इलाज करेंगे। भविष्य में मरीजों को दिल्ली व अन्य बड़े शहरों से ट्रवल से बचने के साथ अधिक खर्च से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल के चिकित्सक यहां सेवाएं देंगे। ओपीडी में कार्डियालाजी में डा. अमित कुमार बच्चों का ट्रीटमेंट करेंगे। इसके अलावा डॉ. सैयद अहमद गैस्ट्रोएंटेरोलाजी विभाग, डॉ. विवेक श्याम नियोनेटलॉजी आदि बीमारियों पर काम करेंगे। इस मौके पर डा. वीरेश महाजन ने कहा बीते तीन दशकों में जन्मजात हृदय रोगों के इलाज की सुविधाओं में देश में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। ऐसे मामलों में माता-पिता को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि आज नवजातों तक का सफल इलाज संभव है।

—
इस अवसर पर बोलते हुए यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के पीडियाट्रिक कार्डियक साइंसेज़ विभाग के चेयरमैन डॉ. वीरेश महाजन ने कहा, “बीते तीन दशकों में जन्मजात हृदय रोगों के इलाज की सुविधाओं में देश में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। ऐसे मामलों में माता-पिता को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि आज नवजातों तक का सफल इलाज संभव है।
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. सैयद अहमद ने कहा, बच्चों में पेट और लिवर से जुड़ी जटिल बीमारियों की पहचान और समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक है। यह ओपीडी सेवा इस दिशा में हमारी एक समर्पित पहल है, जहां अत्याधुनिक जांच सुविधाओं और व्यक्तिगत देखभाल के साथ हम बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में ले जाएंगे।
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा के नियोनेटोलॉजी एवं पीडियाट्रिक्स विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. विवेक श्याम ने कहा, बच्चों में अस्थमा, खांसी व फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं समय पर इलाज मांगती हैं। यथार्थ हॉस्पिटल की यह सेवा इन समस्याओं से जूझ रहे बच्चों के लिए सटीक निदान, प्रमाणिक इलाज और एक सुकूनभरा वातावरण प्रदान करेगी।
हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बीएमटी विभाग के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा, बच्चों में कैंसर का इलाज आज पूरी तरह संभव है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते अधिकतर माता-पिता लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यह जरूरी है कि शुरुआती लक्षणों की जानकारी सभी को हो ताकि समय पर हस्तक्षेप से बच्चों को बेहतर जीवन गुणवत्ता मिल सके। हमारी टीम देश-विदेश से आए बच्चों का सफल इलाज कर चुकी है।











Total views : 86816