
LP Live, Muzaffarnagar: एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में विद्यालय के सत्र 2025-26 हेतु छात्र परिषद् गठन पर इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के योग्य, अनुशासित एवं नेतृत्व गुणों से परिपूर्ण 40 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं अनुशासन की शपथ दिलाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं संचालक अनिल शास्त्री के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड गर्ल, हेड ब्वाय, वाइस हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वाय एवं चारों हाउस के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन, सांस्कृतिक सचिव, सांस्कृतिक प्रभारी, साहित्यिक सचिव, साहित्यिक प्रभारी, अनुशासन सचिव, अनुशासन प्रभारी, पर्यावरण सचिव, पर्यावरण प्रभारी, खेल सचिव, खेल प्रभारी (स्पोर्टस कैप्टन), संपादकीय बोर्ड सचिव, संपादकीय बोर्ड प्रभारी एवं विद्यालय प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए उन्हें बैज पहनाकर अलंकृत भी किया गया। सभी चयनित प्रतिनिधियों ने निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की शपथ ली।
प्रबंधक संदीप कुमार ने छात्र प्रतिनिधियों को पद की जिम्मेदारी समझकर काम करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि छात्रों को नेतृत्व के मूल्यों से अवगत कराते हुए उन्हें भविष्य में समाज और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।












Total views : 87229