
उफान पर बह रही नदी में बहे जवानों के हथियारों की की तलाश जारी
lp lIVE, Desk: अमरनाथ यात्रा की डयूटी में लगे आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही बस जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लन इलाके में सिंध नदी में सिंध नदी में गिर गई है। यह हादसा भारती बारिश के कारण हुआ। मौके पर पहुंचे बचाव दलों ने बस में सवार सभी सुरक्षाकर्मियों की तलाश और बचाव कार्य के लिए अभियान को तेज कर दिया है।


घटना के बारे में अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बस में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सवार थे। भारी बारिश के चलते कुल्लन इलाके में सिंध नदी उफान पर है। घटना के बाद हडकंप मच गया्र जहां हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ गांदरबल और एसडीआरएफ सब कंपोनेंट गुंड की जॉइंट टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के सभी जवानों को बचा लिया गया है। इस हादसे में कुछ को मामूली चोटे आई है और बस चालक भी घायल हुआ है। जबकि जवानों के हथियार उफनती नदी में बह गये हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल अभियान चला रहे हैं। घटना स्थल पर भारी और मूसलाधार बारिश के कारण सर्च अभियान में बचाव दलों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। हादसे का कारण बारिश के कारण मार्ग पर फिसलन होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।












Total views : 86306