
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकियों के जारी हुए थे स्केच
LP Live, Sreenagar: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गये आपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरु हुई। वहीं भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी उस समय मिली, जब श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। ये तीनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के गुनाहगार हो सकते हैं?


भारतीय सेना को पहलगाम आतंकी हमले के 97 दिन बाद आखिरकार ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत हुई मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली?। यह मुठभेड़ श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को हुई। इन तीनों आतंकवादियों की पहचान आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग निवासी),हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान (पाकिस्तानी),अली उर्फ तल्हा भाई (पाकिस्तानी) के रुप में होने की खबर है, जो पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के गुनाहगारों में शामिल थे और 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए थे। इनमें मूसा और अली पर 20-20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। हाशिम मूसा को पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस यूनिट का ट्रेन्ड कमांडो माना जाता है। सूत्रों के अनुसार इनमें से सुलेमान और यासिर पहलगाम हमले में शामिल थे। हालांकि लोकपथ लाइव इन आतंकियों की पहचान को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता। वहीं सेना की ओर से भी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है? श्रीनगर के हरवान इलाके के लिडवास क्षेत्र में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत मारे गये सभी आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए हैं।

हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड, और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। ऑपरेशन के बाद इलाके में सेना और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान दो बार गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद फोर्स ने घेराबंदी कर आतंकियों को मार गिराया।
पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ था नरसंहार
जम्मू कश्मीर के पहलगाम 6 किलोमीटर दूर स्थित बैसरन घाटी में तीन आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक हमला कर दिया था। उन्होंने लोगों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और 16 गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले की जांच कर रही एनआईए ने हाल ही में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने इन आतंकियों के नाम उजागर किए थे।











Total views : 86308