बच्चों को खतरे में डाल रहे स्कूल संचालक, मुजफ्फरनगर के 46 प्रधानाचार्यों को नोटिस
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने स्कूली वाहनों की फिटनेस और दस्तावेज खत्म होने पर उक्त वाहनों के संचालन पर लगाई गई रोक


LP Live, Muzaffarnagar: जिस स्कूली वाहन से आपका बच्चा स्कूल पहुंच रहा है, क्या आपने उसकी फिटनेस के बारे में जानकारी की है। यदि नहीं की है तो अभी भी वक्त है संभल जाएं। लोकपथ लाइव आपको यह जानकारी इसलिए बता रह है, क्योंकि मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग ने जिले में 46 ऐसे स्कूली वाहन चिन्हित किए हैं, जिनकी फिटनेस और दस्तावेज तक पूरे नहीं और और सड़कों पर नन्हीं सी जान को लेकर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। इस वाहनों की फिटनेस नहीं होना दुर्घटनाओं को दावत दे रहा हैं।

एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि अपने छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु स्कूलों में उन्हीं स्कूली वाहनों से भेजना सुनिश्चित करें, जिन वाहनों की फिटनेस पूर्ण है। अन्य समस्त प्रपत्र वैध हैं अर्थात् जो वाहन विद्यालयी वाहनों हेतु निर्धारित मानकों को पूर्ण कर संचालित हैं। यदि बिना वैध प्रपत्र के कोई वाहन संचालित होता पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि जनपद में 46 फिटनेस समाप्त एवं आयु पूर्ण कर चुके स्कूली वाहनों की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराने व पंजीयन चिन्ह निरस्त कराने हेतु सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य , प्रबन्धक को नोटिस जारी किये गये हैं। स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु समस्त स्कूली वाहनों के प्रपत्र तत्काल पूर्ण कर लें। जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त है उन वाहनों का संचालन पूर्णतया बन्द कर दें। आयु पूर्ण कर चुके स्कूली वाहनों का अनापित्त प्रमाण पत्र जारी करा लें या पंजीयन चिन्ह निरस्त करा लें अन्यथा कि स्थिति में उन वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
