कांवड यात्रा: गंगनहर पटरी पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद, 14 जुलाई से हाइवे होगा वन-वे
एसपी सिटी (कांवड यात्रा नोडल अधिकारी) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रुट मेप के अनुसार जनपद में पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहेगी। सभी थाना क्षेत्रों में समय समय पर ड्रोन से निगरानी कराएगी जाएगी। हाइवे पर दस स्थानों पर पीटीजेढ कैमरों से लैस दस पीआरवी गाडियों को तैनात किया गया है।


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में गुरुवार की रात 12 बजे से कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत गंगनहर पटरी को पूरी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। गंगनहर पटरी पर किसी तरह के वाहन पर पूर्णतय प्रतिबंधित कर पुलिस को तैनात किया गया है। आगामी 14 जुलाई से नेशनल हाइवे को वन वे कर दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर में आठ मार्गों से लगभग 230 किलोमीटर क्षेत्रफल से होकर शिवभक्त प्रत्येक साल गुजरते हैं। जनपद के 21 थाना क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली कांवड यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर 75 पीआरवी गाड़ियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। शहर में जिला अस्पताल से लेकर मिनाक्षी चौक के बीच पीआरवी की चार तीन पहिया वाहन मदद के लिए 24 कार्य करेगी।

मुजफ्फरनगर में यह हैं कांवड़ मार्ग के आठ रुट
– गंगनहर पटरी मार्ग: मंगलौर से धामात पुल, गंगानहर पटरी से निरगाजनी, भोपा, सिखेडा, खतौली, मेरठ को जाएगे। (60 किमी)
. गंगनहर के जौली पुल से निकलने वाली (नौदरा अनूपशहर) नहर पटरी मार्ग जटवाडा, सम्भलहेडा, कुतुबपुर झाल से मेरठ बार्डर तक (22 किमी)
. भूराहेडी, पुरकाजी, बरला, छपार, रामपुर तिराहा, शिवचौक तक। (29 किमी)
. सिसौना बझेडी फाटक, केवलपुर, अस्पताल तिराहा, सरवट चौक, शिवचौक से स्थानातरंण मार्ग।(8 किमी)
. शिवचौक से भगतसिंह रोड, बुढाना मोड तिराहा, तितावी से जनपद शामली। (25 किमी)
. शिवचौक से बुढाना मोड से शाहपुर, बुढाना से जनपद बागपत सीमा तक। (39 किमी)
. शिवचौक से वहलना, मन्सूरपुर, नावला कोठी।(17 किमी)
. नावला कट (अंडरपास)से चंदसीना होते हुए जनपद बागपत सीमा तक (16 किमी)
. नावला की कोठी से मुजाहिदपुर भूपखेडी से जनपद बागपत सीमा तक (15 किमी) पुरादेव मार्ग
. नावला कोठी से खतौली पुलिस चौकी भंगेला से मेरठ बार्डर।(11 किमी )
. सिसौना थाना छपार से पीनना थाना कोतवाली नगर तक। (14 किमी)
कांवड़ मार्ग पर 75 पीआरवी रहेगी मौजूद
एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि कांवड मार्ग में सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में कार्यरत 58 पीआरवी गाडियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। प्रत्येक पीआरवी का स्थान भी निधार्रित रहेगा। 10 पीआरवी गाडियों को सबसे अधिक भीडभाड वाले स्थान पर खडा किया जाएगा। इन गाडियों की छतों पर लगा पीटीजेड कैमरा लगभग 250 दूरी तक कवरेज कर सकता है। इन गाडियों के जरिये लाइव कवरेज करायेगी। सभी कैमरों को कंट्रोल रुम से जोडा जाएगा। वहीं पीआरवी की 17 दोपहिया वाहन भी कांवड मार्ग के भीडभाड वाले क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहेगी।
