गुरु पूर्णिमा पर बच्चों ने शिक्षकों को भेंट किए हाथों से बने पेपर बैग


LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पूर्व प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु भक्ति से पूर्ण गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किए गए। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर बच्चों को बताया कि हिंदू संस्कृति में गुरु या शिक्षक को हमेशा से ही भगवान के समान स्थान दिया गया है। गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूजनीय हैं। वें केवल शास्त्रों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि आत्मा को जाग्रत कर मोक्ष का मार्ग भी दिखाते हैं। इस अवसरपर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वहस्त निर्मित पेपर बैग अपने शिक्षकों को सम्मान रूप में भेंट किए। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। स्कूल प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने सभी गुरु पूर्णिमा पर्व के बारे में जानकारी देते हुए गुरुओं का सम्मान करने की सीख बच्चों को दी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, राखी पाल, दीपक मलिक, शंकर शर्मा, अनुपम सैनी, चेतना मल्हन, शिखा ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा।
