
LP Live, Meerut: (Megha Aggarwal): मेरठ के शिव शक्ति नगर स्थित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पर्यावरण दिवस को लेकर फेंको और उगाओ थीम पर पौधारोपण जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कालेज के शिक्षक_शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण की सीख ली।


मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फेंको और उगाओ (सीड बॉल मेकिंग गतिविधि) का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने मिट्टी में बीज मिलाकर उनकी गेंद बनाई और उन सीड बॉल्स को विद्यार्थी स्कूल के बगीचे एवं अन्य स्थान पर फेंकेंगे, जिससे थोड़े समय के बाद उन बीजों से पौधे उग आएंगे। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को प्राकृतिक संसाधनो का महत्व, वृक्षारोपण की आवश्यकता, प्रकृति से जोड़े रखना एवं पर्यावरण संरक्षण की व्यवहारिक शिक्षा देना था। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने खेल- खेल में पौधे उगाने सीखें और लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ। प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने अपने कहा कि आओ, हम सब मिलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें और एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें। इस आयोजन में प्रबंधक राहुल केसरवानी अत्यंत उत्साहित रहे। यह गतिविधि विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल एवं जया के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकवर्ग का सराहनीय व प्रशंसनीय योगदान रहा।

बीएसए कार्यालय से हटाए प्रधान सहायक अशोक मलिक, ज्वाइन करने में देरी











Total views : 87217