
आकाशदीप ने झटके छह विकेट, पहली पारी में सिराज की झोली में आए थे छह विकेट
बर्मिंघम में पहली बार जीता भारत, सात बार मिली हार, एक रहा अनिर्णित
LP Live,Edgbaston, Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला के बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड खिलाफ 336 रनों जीत हासिल करके शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। बर्मिंघम में खेले गये अब तक नौ मैचों में भारत की यह पहली जीत है। इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए चौथे दिन 608 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर सिमट गई। इस जीत में आकाश दीप के पांच विकेट भारत के लिए वरदान साबित हुए।


इंग्लैंड के दौरे पर भारत पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हारने के बाद बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में पहले खेलते हुए 587 रनों विशाल स्कोर बनाने में सफल रही है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ते हुए 269 रन बनाए। भारत के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई, जिसमें उसके विकेट कीपर जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने ताबडतोड़ शतक जड़े। इस प्रकार भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली और भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाने के बाद घोषित करके इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनो का कठिन लक्ष्य दिया, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की पारी खेलकर कई रिकार्ड अपने नाम दर्ज किये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन ही 72 रनों पर तीन विकेट गंवा दिये थे। रविवार को पांचवे दिन बारिश के कारण भारत के सामने मुकाम हासिल करने के संकट पड़ते नजर आ रहे थे, लेकिन आसामान साफ होने के बाद दो घंटे बाद पांचवे दिन का खेल शुरु हो सका। इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 72 रनों से आगे पारी शुरु की, लेकिन भारतीय गेंदबाद आकाश दीप ने पहले ही सत्र में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवैलियन भेजकर भारत की उम्मीदें बरकरार रखी। भोजनकाल के बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड की पूरी टीम को 271 रनों पर समेटकर 336 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल करके इतिहास रच दिया। वहीं भारत इस श्रृंखला में 1-1 की बराबरी करने में कामयाब रहा। खास बात ये रही कि दूसरी पारी में भारत के सभी गेंदबाजों की झोली में विकेट आए, जिसमें सबसे ज्यादा छह विकेट आकाश दीप को मिले। जबकि पहली पारी में विकेट का छक्का मोहम्मद सिराज के नाम रहा था।

गिल के नाम रहे बने रिकार्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम में ऐताहासिक पारी खेल इतिहास रच दिया। पहली पारी में 269 रन की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 161 रन बना डाले। एक मैच में 430 रन बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया। शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ग्राहम गूच के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं एक मैच में डबल सेंचुरी और सेंचुरी लगाने वाले वो सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय हैं।











Total views : 87217