हिमाचल: भारी बारिश और भयावह मौसम ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत!
राज्य में 16 जगह फटे बादल से मौत का काल बने लोग, 30 से ज्यादा लापता


एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
LP Live, Shimla: पहाड़ी राज्यों में मौसम के भयावह रुप और भारी बारिश की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में भारती बारिश और भूस्खलन तथा बादल फटने की घटनाओं में अकेले मंडी जिले में ही दस लोगों की मौत हो गई। हिमाचल में कम से कम 16 जगह बादल फटे, जिसमें दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये और 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम का भयानक रुप देखने को मिला। राज्य के मंडी, करसोग, धर्मपुर और सराज जैसे इलाकों में 11 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई, जिसमें 20 से ज्यादा मकान टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये। इस तबाही में अकेले मंडी जिले में ही 10 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 32 लोग अब भी लापता हैं। सरकार और प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ राहत-बचाव कार्य तेज कर रखा और लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन में भी कई टीमे जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश की तबाही के कारण अब तक राज्य में करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है, जो अभी बढ़ भी सकता है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बिजली गुल और सड़के हुई बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के के कारण 400 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और बिजली के 1515 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लारजी और डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद है और कई पुल बह गए हैं। सड़कों पर मलबा आने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य में अब तक करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और नुकसान और भी बढ़ सकता है।
घरो के साथ बहे लोग
प्रदेश के मंडी जिले के गोहर में भारी बारिश व बादल फटने से क्षतिग्रसत हुए दो घरों के साथ में 9 लोग बह गए, जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि एक महिला का शव कांगड़ा जिले के देहरा और दूसरी महिला का शव जोगिंदरनगर में मिला। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है, जहां बचाव व राहत टीमें सर्च कर लोगों को बचाने में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
30 जून से अब तक 16 जगह फटे बादल
हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिन में अब तक 16 जगह बादल फटने की घटना हुई। इसमें किन्नौर जिले के रकछम में 1 और मंडी जिले में 15 जगह बादल फटने भारी तबाही मची है। उनमें किन्नौर के रकछम में बादल फटने के अलावा मंडी जिले में 15 जगह जहां बादल फटे हैं, किन्नौर के उनमें थुनाग क्षेत्र में 5 जगह कुथाह, लेसी मोड, रेल चौक, पटीखरी, गाेहर में 5 जगह कुथाह, लेसी मोड, रेल चौक, पटीखरी में बादल फटा है। करसोग में 3 जगह कुट्टी बाइपास,ओल्ड बाजार, रिक्की तथा धर्मपुर में 2 जगह-भदराना और स्याठी में बादल फटे हैं।
