कुलदीप नैयर अवार्ड से नवाजे गए पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा


LP Live, Muzaffarnagar: साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू के द्वारा प्रयागराज में आयोजित साहित्य सम्मान समारोह में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को कुलदीप नैयर अवार्ड से नवाजा गया। मुख्य अतिथि मुंबई से आये प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी राजेन्द्र गुफ्ता ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

प्रयागराज के मुट्ठीगंज में रविवार को साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू के द्वारा साहित्य सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर में खेल,चिकित्सा, कला,साहित्य, समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर जिले में 25 वर्षो से ग्रामीण पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को कुलदीप नैयर अवार्ड से नवाजा गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र, मुख्य अतिथि मुंबई से आए प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी राजेन्द्र गुफ्ता व विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति व पूर्व अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोश आयोग अशोक कुमार ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व एडी. एडवोकेट जनरल कमरुल हसन सिद्दीकी, शिक्षाविद और समाजसेवी पंकज जायसवाल, चीफ वॉर्डेन, सिविल डिफेंस अनिल कुमार उर्फ अन्नू भइया, वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, गुफ्तगू के संस्थापक डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाजी आदि मौजूद रहे। इससे पहले भी रोहिताश्व कुमार वर्मा को दिल्ली में भारतीय प्रेस परिषद व मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता व राजस्थान में अम्बेडकर कीर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
