
LP Live, Muzaffarnagar: भीषण गर्मी की परेशानी झेल रहे वेस्ट यूपी के लोगों को बुधवार की शाम गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। बुधवार की शाम मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में तेज आंधी के साथ आकाश में बिजली कडकने के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। कुछ ही देर तेज बारिश शुरू हुई, जो आधे घंटे तक लगातार जारी रही। इस दौरान मुजफ्फरनगर के चरथावल रोड, मेरठ रोड सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह ओले पड़े। ओलावृष्टी के कारण लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर चलने से परहेज किया। हालांकि मुजफ्फरनगर के लोगों ने अचानक बदले मौसम से राहत की बड़ी सांस ली है। मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिसका असर भीषण गर्मी के रूप में लोगों को झेलना पड़ रहा था।


Post Views: 69












Total views : 88709