मुजफ्फरनगर के कालेज में गुंडई, बाहरी छात्र ने कालेज की छात्रा को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़
एसडी डिग्री कालेज में आरोपी छात्र ने छात्रा को एक के बाद एक कई मारे थप्पड


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर के एसडी कॉलेज में घुसकर एक बाहरी छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट की। आरोपी छात्र ने छात्रा को ताबडतोड कई थप्पड़ मारे।, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा के साथ उसकी सहपाठी छात्रा ने बाहरी छात्र को बुलाकर मारपीट कराई थी। उधर एसडी कालेज की अनुशासन समिति ने आरोपी छात्र को बुलाने वाली छात्रों को कालेज से निकाल दिया है, केवल वह कालेज में परीक्षा देने पहुंची।

मुजफ्फरनगर के एसडी डिग्री कालेज में गुंडई का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक छात्र ने एसडी कॉलेज में पहुंचकर छात्रा के साथ मारपीट की। 14 सेकंड के वीडियो में आरोपी ने छात्रा को एक के बाद एक कई थप्पड मारे। छात्रा आरोपी से बचने के लिए चिल्लाती रही। कालेज में मौजूद एक युवक ने छात्रा को बचाया। उसके बाद भी छात्रा चिल्लाती रही। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी अमरजीत निवासी बाकरनगर थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के साथ मारपीट करने वाला आरोपी उसी के गांव का रहने वाला है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस इस मामले में हरकत में आयी थी।
कालेज प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन: एसडी कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर पुंडीर ने बताया कि मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी थी, जिस पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट की गई है, उसकी सहपाठी छात्रा ने बाहरी छात्र को कालेज में बुलाकर पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट कराई है। बाहरी छात्र को बुलाने के मामले में सहपाठी छात्रा को कालेज से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित हुई छात्रा व बाहरी छात्र के खिलाफ नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथी छात्रा केवल कालेज में परीक्षा देने आएगी।
