
भारतीय सेना पाकिस्तान के हमलों का दे रही है मुहंतोड़ जवाब
LP Live, New Delhi: आतंकवाद के खिलाफ भारत के आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को शाम होते ही फिर भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले शुरु कर दिये हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान के ये सभी हमले भारतीय सेना के एयर सिस्टम ने हवा में ही नाकाम कर दिये हैं। शुक्रवार को शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल हमले के अलावा राजस्थान के पोकरण, जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है।


पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी शाम होते ही पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन से हमले शुरु हो गये हैं, इन क्षेत्रों में ब्लैक आउट कर दिया गया है, लेकिन पाकिस्तानी हमलों को लगातार भारतीय सेना नाकाम करके मिसाइल और ड्रोन को जमीन पर आने से पहले ही हवा में नष्ट करने में लगी हुई है। पाकिस्तान की ओर से पिछले दो दिन से किये गये करीब 500 ड्रोन और मिसाइल हमले पूरी तरह से विफल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात 8:30 बजे पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक किया, जिसे नाकाम कर दिया गया। राजस्थान के पोकरण, जम्मू के सांबा में भी ड्रोन हमला किया गया। वहीं जम्मू, सांबा, राजौरी और पठानकोट में ड्रोन हमले किये गये।

विस्फोटों की आवाजें आ रहीं हैं: उमर
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं वहां से रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं। उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या निकटतम स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।
केंद्र सरकार ने सेना को दी छूट
केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख चाहें तो वे टेरिटोरियल आर्मी (TA) के अफसरों-जवानों को बुला सकते हैं। TA अर्धसैनिक बल है, जो जरूरत पड़ने पर सेना की सहायता करते हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। वहीं गृह मंत्री ने भी बीएसएफ, सीआईएसएफ के अफसरों के साथ मीटिंग की है।











Total views : 90308