
LP Live, Muzaffarnagar: जनआक्रोश रैली में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ अभद्रता व पगडी गिराने के मामले में पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध शुक्रवार को टाउन हाल में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध हुआ था। रैली में मौजूद कुछ युवाओं ने हूटिंग करते हुए राकेश टिकैत को घेर लिया था। धक्का-मुक्की होने के कारण राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई थी। आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राकेश टिकैत सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस संबंध में शनिवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन भी किया गया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस दोपहर के समय एक पगडी गिराने के मामले में आरोपी सौरम वर्मा निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी को हिरासत्में ले लिया। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि रैली में धक्का मुक्की के दौरान हाथ लगने से राकेश टिकैत की पगडी उतर गयी थी, जिसे उसने बाद में उन्हें पहना दिया था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पकडे गए युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकडे गए युवक का किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उसका बडा भाई गौरव वर्मा भाकियू से जुडा हुआ है।












Total views : 91041