
LP Live, Muzaffarnagar: राकेश टिकैत से अभद्रता के बाद जीआईसी ग्राउंड में किसानों की भीड़ एकत्रित हुई। किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के साथ राजनैतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे। हाइवे से लेकर शहर के अंदर तक ट्रेक्टर और कारों से किसानों की भारी भीड़ पहुँची है। अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महापंचायत के दौरान किसानों के हाथ लगवाने के बाद सपा के दिग्गज नेताओं ने राकेश टिकैत को पगड़ी बांधी। इस दौरान सत्ताधारी पार्टी और उनसे जुड़े संगठनों के ख़िलाफ़ बयान बाजी हुई।


शुक्रवार को नगर के टाउनहाल मैदान में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश रैली आयोजित की गई थी। इसमें पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध करते हुए भीड़ ने उनके साथ अभद्रता कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आह्वान पर शनिवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का एलान हुआ, जिसके बाद आज जनपद सहित अन्य ज़िलों से किसानों की भीड़ जीआईसी मैदान में पहुँची। किसान महापंचायत में विधायक अतुल प्रधान, मदन भैया, राजपाल बालियान, सपा संसद हरेंद्र मलिक सहित सपा नेता शामिल हुए।

किसानों का हाथ लगवाकर अतुल प्रधान ने बांधी पगड़ी: किसान महापंचायत के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को किसान पंचायत में पहुँचे किसानों का हाथ लगवाकर पगड़ी बाँधी गई। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने राकेश टिकैत के सर पर पगड़ी बांधकर इससे किसान मज़दूरों के समान की पकड़ी बताया।











Total views : 91051