सांसद हरेंद्र मलिक को मिली नई जिम्मेदारी, पार्टी कार्यालय पर हुआ स्वागत
लोकसभा आश्वासन समिति के सभापति बने हरेंद्र मलिक

LP Live, Muzaffarnagar: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयासों से मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक को लोकसभा की आश्वासन समिति का सभापति बनाए जाने पर सपा कार्यालय स्वागत हुआ। इस दौरान विशाल सभा की गई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने सभा में कहा कि जो भी सम्मान उन्हें मिला है। वह क्षेत्र की जनता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर चुप नहीं रहेंगे तथा सड़क हो या संसद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्रीय जनता के काम तथा सम्मान है। इस दौरान अखिलेश यादव का आभार जताया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान हुआ। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा मुजफ्फरनगर की जनता को सम्मान देने के रूप में समाजवादी पार्टी सांसद व समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक को दिया जा रहा सम्मान कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता व सक्रियता को बढ़ाने का काम करेगा। राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की विनाशकारी राजनीति से जनता परेशान हो गई है। नफरत का एजेंडा चलाकर वास्तविक मुद्दों को दबाया जा रहा है। सभा का संचालन महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत ने किया। इस दौरान नौशाद अहमद, विनय पाल सिंह पाल, जसवीर वाल्मीकि, सोमपाल सिंह कोरी आदि मौजूद रहे।
