

पिछले 11 साल में बढ़ा 63.5 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन,
LP Live, New Delhi: संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार ने दावा किया है कि भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और उसने अगले पांच वर्षों में दूध उत्पादन वर्तमान 23.9 लाख मीट्रिक टन से 30 लाख मीट्रिक करने का लक्ष्य रखा है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने दी। उन्होंने सदन में बताया कि मोदी सरकार ने 2014 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) शुरू किया था, जिसकी वजह से तब से अब तक देश में देश में दूध उत्पादन में 63.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और सरकार को अगले तीन वर्षों में इसमें 15 प्रतिशत की और वृद्धि होने की उम्मीद है। इस प्रकार से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन करने वाला देश बन चुका है। सरकार ने अगले पांच वर्षों में वर्तमान 23.9 लाख मीट्रिक टन दूध उत्पादन से 30 लाख मीट्रिक टन उत्पादन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि देश में करीब 10 करोड़ लोग दूध उत्पादन में लगे हुए हैं, जिनमें से 75 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति दूध की खपत 471 ग्राम है।
