शीतलहर का अलर्ट, आरेंज श्रेणी में आया मुजफ्फरनगर
LP Live, Muzaffarnagar: सर्दी के बढ़ते सितम को देख शासन-प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। वहीं घने कोहरे के चलते मुजफ्फरनगर आरेंज श्रेणी में शामिल किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आेर से एडवाजरी जारी की गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि शीतलहर से बचने के लिए पहले से ही तैयार होनी चाहिए। घर के अन्दर रहे और ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचने के लिए यात्रा को कम से कम करें। शरीर में गर्माहाट बनाए रखने के लिए गर्म पानी और अन्य गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते रहे। कोयले की अंगीठी, मिट्टी के तेल का चुल्हा, हीटर इत्यादि का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। कमरे में शुद्व हवा का आवागमन बनाए रखे। शरीर को सूखा रखे, गीले कपड़े तत्काल बदल लें। गर्म कपड़े पहने और पशुओं को बचाने के उपाए भी रखे।
मदद के लिए नंबर जारी
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जनपदवासी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल कमाड सेंटर के दूरभाष नंबर 9412210080, टेलीफोन नंबर-01312436918 या फिर आपदा टोल-फ्री नंबर-1077 मे सर्म्पक कर सकते हैं।