राज्यसभा सांसद महुआ मांझी सड़क हादसे में घायल
महाकुंभ से लौटते समय उनकी कार हुई सड़क हादसे का शिकार


सड़क हादसे में सांसद के बेट व बहू भी घायल, कार क्षतिग्रस्त
LP Live, Ranchi: प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। उनकी कार चला रहे बेटे सोमवीत को नींद को झोका आने से उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकराने से यह हादसा हुआ। गंभीर रुप से घायल सांसद एवं साहित्यकार महुआ मांझी को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के अनुसार सांसद महुआ मांझी अपने बेटे सोमबीत व बहु कृतिवास्तव माझी के साथ प्रयागराज महाकुंभ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर वापस लौट रही थीं। यह हादसा बुधवार को सुबह लगभग 4 बजे हाइवे पर लातेहार जिले के होटवाग गांव में हुआ, जब उनकी कार चला रहे बेटै को नींद का झोंका आया और कार असंतुलित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में उनकी कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सांसद महुआ मांझी के एक हाथ में फ्रेक्चर के अलावा अन्य जगह भी चोटें आई। उनके साथ उनका चालक भी कार में था, लेकिन हादसे के वक्त गाडी उनका बेटा चला रहा था। इस हादसे में अन्य परिजन और खुद चालक भी घायल हो गये हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लातेहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांसद महुआ मांझी सहित सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। महुआ मांझी की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है। रिम्स में उनका इलाज जारी है और डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं।
एक साहित्यकार भी हैं महुआ
जेजेएम सांसद महुआ मांझी एक प्रमुख साहित्यकार और समाजसेवी भी हैं। वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से करीबी रिश्ते रखती हैं। वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रही हैं और सामाजिक कार्यों में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इसके अलावा महुआ मांझी हिन्दी साहित्य में भी सक्रिय रही हैं और उनके कई लेख, कविताएँ और अन्य साहित्यिक कार्य प्रकाशित हुए हैं।
