नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
सहारनपुर के बाद शनिवार को मुजफ्फरनगर में निकली यात्रा, रविवार को बिजनौर में होगा भ्रमण
LP Live, Muzaffarnagar: काँग्रेस की प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे के पास 88 रेस्टोरेंट से शनिवार को प्रारंभ हुई, जहां सबसे पहले प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गरीब
महिलाओं को कंबल वितरित किए। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को वंदन करते हुए सामूहिक राष्ट्रीय गान गाकर ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रीय ध्वज को जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा को सोपने के बाद विधिवत रूप से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया। आर्य समाज मंदिर में यात्रा संपन्न होने के बाद बिजनौर के लिए निकल गई।
मुजफ्फरनगर में निकली यात्रा रामपुर तिराहे से होते हुए रुड़की चुंगी होते हुए शेरपुर गांव पर पूर्व प्रधान शराफत के नेतृत्व में पदयात्रीयों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं सहारनपुर बस स्टैंड पर धीरज महेश्वरी द्वारा नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रांतीय अध्यक्ष, सतीश शर्मा पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और अब्दुल्ला आरिफ़ का पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया।
वहीं प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी और जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने संयुक्त रूप से वाल्मीकि मंदिर और शनि मंदिर पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने अहिल्याबाई होलकर चौंक पर माल्यार्पण किया। आगे चलते हुए शिव चौक पर भगवान शिव जी की मूर्ति पर माथा टेककर माल्यार्पण किया, वहां से मिनाक्षी चौक होते हुए आर्य समाज मंदिर आर्य समाज रोड़ पर अल्प विश्राम करने के बाद प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने धन्यवाद भाषण के साथ यात्रा के समापन की घोषणा की।
देश को एक सूत्र में बांध रही यात्रा: नसीमुद्दीन
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी पिछले 102 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांधने के लिए कन्याकुमारी से निरंतर देश को जोड़ने के लिए निकले हुए हैं। उसी कड़ी में प्रादेशिक स्तर पर 9 दिसंबर से प्रांतीय स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है यात्रा का उद्देश्य आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने और निरंतर बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सरकार को जगाने के लिए और आवाम को एक करने के उद्देश्य से ही यह यात्रा निकाली जा रही है और यह प्रांतीय स्तर की यात्रा 22 दिसंबर को समापन होगी।
यात्रा में यह रहे शामिल
मुजफ्फरनगर में भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर, वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा अब्दुल्ला आरिफ़, महफूज राणा, अशोक वर्मा,नसीम मियां पूर्व चेयरमैन,युगल किशोर भारती, लियाकत राव, धीरज महेश्वरी, सैय्यद मुनीर, प्रदीप त्यागी, आकाश त्यागी, अनिल दत्त शर्मा, देवेन्द्र कश्यप,राजकुमार शर्मा, हकीम ज़फ़र महमूद, बिल्किस चौधरी,नासिर सिद्दीकी,हाजी अहसान, विनोद गुर्जर, ईश्वर सिंह, डॉ मोहसिन, इमरान जिया, मुकेश राणा, नवीन गर्ग, गफ्फार पावटी, डॉ अशोक सिंघल,मौ आरिफ़,सगीर मलिक,कमल मित्तल, मेहराज जहां,कफील अनवर,जुल्फुकार अंसारी, कृष्ण मोहन गर्ग, इकबाल, नरेंद्र पाल वर्मा, तारिक कुरैशी, सतीश गर्ग,नानूमियां,तेगवहादुर सैनी,दीपक कुमार पूर्व मंत्री, विक्रांत पवांर,रजत सिंघल, डॉ जगबीर,आशा चौधरी, हरेंद्र त्यागी,फुरकान अब्बासी, इकबाल पसीना, नफीस मलिक,तपन सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।