आप के विधायकों और पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को झटका
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप
LP Live, New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के जिन आठ विधायकों ने टिकट न मिलने से नाराज होकर इस्तीफा दिया था, उन्होंने अन्य नेताओं और पार्षदों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आप में बिखराव होते देख केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाना शुरु कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों ने दो दो दिन पहले इस्तीफा देकर आप का साथ छोड़ दिया था। आम आदमी पार्टी को लगे इस झटके के बाद इन विधायकों और अन्य नेताओं ने भाजपा का दामन थामकर दिल्ली चुनाव से ऐन पहले केजरीवाल को डबल झटका दे दिया है। मसलन आप के 8 विधायकों के अलावा कुछ पूर्व व वर्तमान पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा का दामन थामने वाले निगम पार्षदों में अजय राय का नाम प्रमुख है। चुनावी माहौल के बीच आप को लगातार झटके लगते नजर आ रहे हैं, जिससे चुनाव में आप की मुश्किले बढ़ने लगी है।
इन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
आप के जो नेता ने भाजपा में शामिल हुए हैं। उनमें विधायकों में पालम से दो बार विधायक रही भावना गौर, कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक मदन लाल के अलावा तीन बार के विधायक गिरीश सोनी, दो बार के विधायक राजेश ऋषि के अलावा विधायक नरेश यादव, पवन शर्मा, रोहित मेहरोलिया, पूर्व विधायक बिजेंद्र गर्ग तथा निगम पार्षद अजय राय प्रमुख रुप से शामिल है। इसके साथ आप के केई पूर्व निगम पार्षदों ने भी भाजपा का दामन थामा है।
केजरीवाल ने निकाली भड़ास
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बीच पार्टी में तोड़ फोड़ होने की भड़ास भाजपा पर तीखे हमले बोलते हुए निकालना शुरु कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ‘गुंडागर्दी’ पर उतर आई है। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि ‘आप’ पांच फरवरी को होने वाले चुनावों में ‘निर्णायक जीत’ की ओर बढ़ रही है, जिससे भाजपा नेता, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘स्तब्ध और हताश’ हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके नेताओं और समर्थकों को धमकाकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।