आर्य समाज की परीक्षा में श्रीराम कालेज के छात्र को मिली 51 हजार रुपये की छात्रवृत्ति


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के छात्र अनुराग शर्मा ने आर्य समाज द्वारा आयोजित आर्य प्रगति परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 51 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त की। यह परीक्षा आर्य समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी शैक्षिक प्रगति में सहयोग करने के उदेद्श्य से आयोजित की जाती है। इस सफलता पर अनुराग शर्मा का कालेज में भी सम्मान किया गया।
श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने अनुराग शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि होनहार और कुशल छात्र न केवल अपने परिवार का बल्कि अपनी संस्था का नाम भी गौरवान्वित करता है। साथ ही उन्होने आर्य समाज के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रोत्साहित होने का बेहतरीन मंच प्रदान करते है।
