DSO आफिस में जाम छलकाने पर नोटिस, डीएम ने भी लिया संज्ञान
LP Live, Muzaffarnagar: डीएसओ (DSO Office) कार्यालय को मयखाना समझने वाले पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और दो लिपिकों की जांच विभाग स्तर पर शुरू हो गई है। डीएसओ की पीठ पीछे ईंटों की भट्टी बनाकर मासांहारी भोजन पकाने को लेकर डीएम ने भी कड़ी नराजगी जताई है। कार्यालय में मांसाहारी भोजन पकाने व जाम छलकाने के मामले में डीएसओ ने सभी को नोटिस जारी किया है। इस मामले में चुनाव बाद डीएम के स्तर से बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
नवीन मंडी स्थित जिला पूर्ति कार्यालय (DSO Office) में पिछले सप्ताह कार्यालय से डीएसओ राघवेंद्र सिंह के जाने के बाद पार्टी हुई थी। कार्यालय परिसर में ही पिछली तरफ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व मुख्यालय में तैनात लिपिकों ने मिलकर पहले ईंट से भट्टी बनाई और फिर कोयला जलाकर मांसाहारी भोजन बनाया। इसके बाद देर शाम तक वहां मांसाहारी भोजन के साथ जाम छलकाए गए। यह खबर लोकपथ लाइव (Lokpath Live) न्यूज वेबसाइट पर प्रसारित हुई तो उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया। इस मामले में डीएसओ ने तीनों क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व कार्यालय के दो लिपिकों को नोटिस जारी किया है। उधर, डीएम उमेश मिश्रा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त करते आगामी दिनों में कार्रवाई की तैयारी की है। डीएम का कहना है कि मामले में संज्ञान लिया गया है। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त दिवस को वह तीन बजे कार्यालय से निकल गए थे। कार्यालय में बचे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर उन्होंने घटना के बारे में पूछा। बाद में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व लिपिकों पर लिखित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस जारी किया है। डीएसओ ने बताया अभी नोटिस का जवाब नहीं आया है।