कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और राशन की दुकान पर जांच को पहुंची टीम
LP Live, Muzaffarnagar: स्कूली बच्चों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खाद्य विभाग मुजफ्फरनगर की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तिगाई खतौली से तैयार खाने की जांच की। इस दौरान आलू- बैंगन की सब्जी, तैयार दाल एवं तैयार चावल कुल तीन सर्विलांस नमूने संग्रहित किए।
डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, तिगाई, खतौली से तैयार आलू- बैंगन सब्ज़ी, तैयार दाल एवं तैयार चावल कुल तीन सर्विलांस नमूने संग्रहित किए गए। इस दौरान विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य लगभग 72 को स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
सेंट्रल वेयर हाउस व कोटेदार की दुकान पर जांच
इसके अलावा सेंट्रल वेयर हाउस बेमेनहेड़ी से पीडीएस के गेहूं व चावल का एक एक नमूना जांच के लिए संगृहित हुआ। वहीं कोटेदारों की दुकान पर पहुंचकर भी टीम ने नमूने जब्त किए। खतौली के सैनी नगर में पूर्ति निरीक्षक के साथ फोर्टिफाइड चावल एवं गेंहू के दो सर्विलांस नमूने संग्रहितकर जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही मदीना चौक के निकट खाद्य कारोबार करता तथा आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।