पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 12 लोगों पर मुकदमा
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में बिना अनुमति सभा करने के मामले में रामराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा प्रत्याशी सम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा समेत 12 लोगों को नामजद करते हुए करीब अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मीरपुर उपचुनाव में आचार संहिता का यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है।
सोमवार शाम रामराज खादर क्षेत्र के गांव चुहापुर-फरीदपुर में रास्ते को जाम कर ग्रामीण राजपाल पुत्र छोटे के घर के बाहर चुनाव-आयोग व प्रशासन की अनुमति के बिना सपा प्रत्याशी के सम्बुल राणा के समर्थन में सभा कर रहे थे, किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आयोजकों से अनुमति मांगी तो वो प्रपत्र दिखा नही पाए। जिसके चलते पुलिस ने सपा प्रत्याशी सम्बुल राणा के ससुर व पूर्व सांसद कादिर राणा पुत्र लियाकत सहित मुजफ्फरनगर के खालापार थानाक्षेत्र के जहांगीर पट्टी निवासी कासिम पुत्र अमीर, इसरार पुत्र अफजाल, जफर पुत्र अज्ञात सहित रामराज के ग्राम अहमदवाला निवासी प्रेमपाल पुत्र अजैब सिंह, चुहापुर-फरीदपुर निवासी, राजपाल पुत्र छोटे व अमित व दिनेश पुत्र राजपाल, कपिल पुत्र जबर, मनोज पुत्र रतन, ग्राम हंसावाला निवासी राजेंद्र पुत्र कालू, जोगेंद्र पुत्र फूल सिंह को नामजद करते हुए आदर्श आचार संहिता उलंघन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। रामराज थाने प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि करीब 20 अज्ञात लोग भी शामिल है।