सीमा सुरक्षा बल ने अपने शहीद प्रहरियों को दी श्रद्धांजलि
1965 के युद्ध में बीएसएफ के 1992 जवानों ने दी थी प्राणों की आहुति
LP Live, New Delhi: बहादुर सीमा प्रहरियों की शहादत को नमन करते हुए 23 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बल के शहीद हो चुके जांबाज प्रहरियों के परिजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बल महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बल के सुवर्णिम इतिहास व विभिन्न ईकाइयों की कार्यशैली पर एक विशेष चलचित्र का प्रसारण किया गया। जिसमें बल की ऑपरेशनल उपलब्धियों जैसे बांग्लादेश मुक्ति युद्ध, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत सहित छत्तीसगढ़, उडीसा राज्यों में फैले उग्रवाद आदि शामिल हैं, के माध्यम से आगन्तुकों को बल द्वारा राष्ट्रहित में संपादित भूमिकाओं के संक्षिप्त ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी दी गई। बता दें कि 01 दिसंबर 1965 कों अपने गठन पश्चात से सीमा सुरक्षा बल के 1992 जवानों ने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।