मुजफ्फरनगर में मिले 17 नए कुष्ठ रोगी
LP Live, Muzaffarnagar: कुष्ठ रोगियों की संख्या जिले में बढ़ गई है। इस वर्ष जिले में चले कुष्ठ रोगी खोज अभियान में 17 नए मरीज टीम को मिले हैं, जबकि गत वर्ष के सर्वे में 13 मरीज स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिले थे। वर्तमान में मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य केंद्रों पर 54 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है, जिसमें उनके इलाज की अवधि छह से 12 महीने की हैं।
कुष्ठ रोगियों की संख्या को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में चले दो सितंबर से 15 सितंबर के बीच कुष्ठ रोगी खोज अभियान में मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए 2881 कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी, जिसमें 578 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। 14 दिन तक चले इस अभियान में टीम ने 5,20,901 घरों में सर्वे किया, जिसमें 33 लाख से अधिक लोगों की जांच परीक्षण व सर्वे के बाद 17 नए कुष्ठ रोगी खोजकर निकाले, जिनका डाटा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी सुषमा यादव के मार्गदर्शन में इन मरीजों का इलाज शुरू किया गया। इन 17 मरीजों में पीबी और एमबी मरीज शामिल है। वहीं, इन 17 मरीजों को मिलाकर जिले में कुष्ठ रोगियों की संख्या 54 हो गई है, जिसमें 13 मरीजों को छह महीने वाला और 41 मरीजों का एक वर्ष अवधि का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है।
मोरना में मिले सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी
जिले में 14 दिन तक चले कुष्ठ रोगी खोज अभियान में सबसे ज्यादा पांच मरीज मोरना ब्लाक में मिले। इसके अलावा खतौली में चार, जानसठ में दो, पुरकाजी में तीन और बुढ़ाना में तीन कुष्ठ रोगी मिले। इसमें अधिकतर मरीजों का छह महीने के लिए इलाज चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया
जिले में दो सिमंबर से 15 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चला। 17 नए कुष्ठ रोगी खोजे गए हैं, जिनका इलाज शुरू हो गया है। गत वर्ष 13 नए कुष्ठ रोगी अभियान में मिले थे। वर्तमान में 54 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है।