अपराधउत्तर प्रदेशकरियरराजनीतिस्वास्थ्य

यूपी: यूपी सरकार का नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा

एएनटीएफ ने 3 साल में जब्त किया 175 करोड़ अवैध मादक पदार्थ

नशे के गोरखधंधे वालों के खिलाफ 187 मुकदमे, 469 की गिरफ्तारी
मौजूदा साल में अब 98 करोड़ का नशीला जखीरा जब्त
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नशे के नशे के सौदागरों के खिलाफ ऐसा शिकंजा कसा हुआ है कि इस साल अब तक आठ माह में 98 करोड़ का नशीले पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं। जबकि पिछले तीन साल में एएनटीएफ ने 175 करोड़ अवैध मादक पदार्थ बरामद किया और 187 मुकदमे दर्ज करने के साथ 469 नशे के कारोबारी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने विगत 3 वर्षों में अब तक 175 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। वहीं प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ हुए ओवरऑल एक्शन की बात करें तो 4 वर्षों में अब तक 45 हजार किलो से अधिक का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। एएनटीएफ द्वारा विगत 3 वर्ष में की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 187 अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 469 की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। वहीं, 20,384.91 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत 175 करोड़ 49 लाख 27 हजार 500 रुपए है।

पस्त हैं नशे के कारोबारियों के हौंसले
एएनटीएफ के अनुसार 2022 से लेकर 2024 में अब तक इन तीन वर्षों में एएनटीएफ ने 6.37 किलो मार्फिन, 33.44 किलो हेरोइन (स्मैक), 129.63 किलो चरस, 106.62 किलो अफीम, 9,380.14 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 10,725.26 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया है। यदि, इस वर्ष यानी 2024 में अब तक की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 91 अभियोग पंजीकृत किए गए, जबकि 190 गिरफ्तारियां हुईं। वहीं 1.78 किलो मार्फिन, 13.93 किलो हेरोइन (स्मैक), 23.85 किलो चरस, 61.88 किलो अफीम, 3414.98 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 6467.01 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया गया है। कुल मिलाकर एएनटीएफ ने 9988.86 किलो मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 98 करोड़, 49 लाख और 52 हजार रही।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button