जम्मू-कश्मीर: सेना व सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीन आतंकवादी
पाकिस्तान सेना किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, बीएसएफ का जवान घायल
LP Live, srinagar: जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच पाक समर्थित आतंकवादियों के समूह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। भारतीय सेना व सुरक्षा बल आतंकवाद क के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में बुधवार को कठुआ जिले में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सुबह सीमा पर अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई और आतंकवादियों की गतिविधियां लगातार जारी है। बुधवार को आतंकवादियों की मौजूदगी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। क्योंकि 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की आशंका बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को उधमपुर इलाके के कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा बलों के दलों ने तलाशी अभियान चलाया था, तो वहां आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। इस पर यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया और भारतीय सुरक्षा बलों के विशेष दल में शामिल 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप संयुक्त रूप से कराया जवाब दिया। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये हैं।
पाक सेना ने की गोलीबारी
दूसरी ओर बुधवार सुबह सीमा पर पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई की गई। अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बुधवार को ही इससे पहले जम्मू जिले के अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का यह उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले हुआ है।