फिल्मी पर्दे पर गूंजेगी बदमाश नफीस कालिया की आवाज
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकों में लंबे समय तक बदमाशी में कुख्यात रहे नफीस कालिया को लेकर फिल्म बनाई जा रही है। कोहिनूर फिल्म एंड पीएम फिल्म एंटरटेनमेंट के निर्माता निर्देशक प्रदीप मारू ने बताया कि कालिया नाम से बनाई जा रही है फिल्म में नफीस कालिया की कहानी दिखाई जाएगी। नफीस कालिया ने बदमाश रहते हुए कुछ अच्छे काम भी किए हैं, जिसको फिल्म के जरिए पर्दे पर लाया जाएगा। यह फिल्म मुजफ्फरनगर की कहानी पर आधारित होगी। ज्यादातर किरदार मुजफ्फरनगर की कहानी से उठाए गए हैं। सोमवार को मुजफ्फरनगर के रॉयल टॉकीज में पत्रकारों से बात करते हुए निर्देशक सलीम गौर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में की जाएगी। अभी प्री प्रोडक्शन पर काम हो रहा है। एक्टर और कलाकारों की भी तलाश की जा रही है। इस दौरान कलाकार आयशा, सारा खान, इशान खान, तेजाराम आदि मौजूद रहे।