चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने जूनियर विंग में कार्यकर्म का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस तारीख को इसलिए भी चुना जाता ही क्योंकि यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। विद्यालय में इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बम बम बोले , रुक जाना नहीं , ए ज़िंदगी , सॉरी सॉरी ,मस्ती की पाठशाला अदि जैसे गानो पर प्रस्तुति दी व अपनी कविता और कहानियो के माध्यम से, गाने गा कर, क्लासरूम सजाकर व सुंदर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल दे कर अपने भाव व्यक्त किए । कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के बीच खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गयी।
शिक्षक दिवस पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सभी शिक्षको को बधाई देते हुए और पूर्व प्रधानाचार्या स्व. श्रीमती कमलेश शर्मा को याद करते हुए बताया की अब से प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानाचार्या के जन्मदिवस 25 मई को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने सभी शिक्षकों को बधाई देते कहा किसी भी आदर्श समाज के निर्माण में एक शिक्षक की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतएव एक पूरा दिन इनके नाम तो बनता ही है। यह अवसर अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भावों के प्राकट्य का है, वहीं यह दिन आदर्श शिक्षकों के मान सम्मान का पावन दिवस भी है। अंत में सभी शिक्षकों उपहार देकर सम्मानित किए गया व मिस्ठान वितरित किये गए। कार्यक्रम में समस्त भावी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।