व्यापार

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्री की बैठक में समझाए कानूनी दावपेंच

LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्री की एक बैठक फेडरेशन भवन पर भारतीय न्याय संहिता 2023 में आये बदलावों का उद्योगों पर क्या असर पड़ेगा विषय पर हुई।  इसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट श्री राजीव शर्मा, डीजीसी एवं एडवोकेट  माधुरी सिंह, पूर्व डीजीसी (सिविल) उपस्थित रहे। बैठक का संचालन फेडरेशन सचिव अभिनव स्वरूप द्वारा किया गया। अध्यक्ष अंकित संगल ने पूछा कि यदि किसी उद्योग में किसी प्रकार का कोई हादसा हो जाता है, कोई फ्रॉड हो जाता है, कोई प्रॉपर्टी लेन देन का वाद विवाद है, लेबर के सुरक्षा मानक क्या हैं, किसी का लंबा पेमेंट नहीं आ रहा है, चेक बाउंस आदि विषयों के उद्योगों पर क्या नियम लागू होते हैं?  इसलिए ये सभा उद्योगों के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसका उत्तर देते हुए एडवोकेट माधुरी सिंह ने बताया कि चैक, फ्रॉड होने पर पुलिस आपकी इस पर कोई सहायता नहीं करेगी, क्योंकि चैक आपके द्वारा ही किसी परिचित को दिया गया है या आपको किसी परिचित ने दिया है। इसमें सबसे पहला तथ्य आपका ही है क्योंकि आप दोनों एक दूसरे को जानते है इसे फ्रॉड नहीं कहा जा सकता। चैक बाउंस होने के संबंध में आरबीआई के अनुसार आप सिविल कोर्ट में वाद दायर कर सकते है ना कि पुलिस में। आगे बताया कि यदि आपकी इकाई में कोई आकस्मिक दुर्घटना या हादसा हो जाता है तो आप सर्वप्रथम इसकी सूचना अपने जिले के लेबर कमिश्नर को देंगे ना कि पुलिस को जिससे लेबर आपको अनावश्यक रूप से परेशान न कर सके। राजीव शर्मा एडवोकेट द्वारा भी अनेक मुद्दों पर उद्यमियों को महत्वूपर्ण विधिक जानकारी से अवगत कराया। मुजफ्फरनगर एनसीआर में आने के कारण सभी इकाईयों में टाटा जैनसेट सीपीसीबी 4 लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में फेडरेशन हॉल में टाटा ऋषभ पावर सोल्यूशन्स लि०, नोएडा के प्रतिनिधि अभिनव दीक्षित (नोर्थ रीजनल हैड), देवकान्त (डीजीएम), विश्वदीप त्यागी (आरएम), शान्तनु त्यागी (एएसएम) व अमित कुमार (डीलर) द्वारा एक प्रेजेन्टेशन रखा गया जिसमें सीपीसीबी 4 जनरेटर की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी का जनरेटर खरीदने पर विशेष छूट फेडरेशन के सदस्यों को दी जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से पंकज जैन, अंकुर गर्ग, श्रेय जैन, प्रवीण गोयल, नवनीत गोयल, लोकेश तायल, नरदेव वर्मा, अरविन्द गुप्ता, संजय वर्मा राधेश्याम शर्मा, दीपक मित्तल, सौरभ गोयल, रोहित गोयल, तुषार गुप्ता, मिन्टू बाबू, जिशान सुल्तान, सलमान अहमद विजेन्द्र सिंह, विवेक गोयल, अमित गर्ग, प्रसुन्न अग्रवाल, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button