पुलिस भर्ती परीक्षा में एसएसपी ने पकड़ी लापरवाही, चार सस्पेंड
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा में लापरवाही बरतने पर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने एक परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी की कार्रवाई से विभाग में भी ड्यूटी को लेकर सभी और अधिक गंभीर हो गए।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। पांच दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में मुजफ्फरनगर में पहले दिन ही एसएसपी को पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिली। परीक्षा के दौरान एसएसपी ने कई परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण किया तो उन्हें ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए थे। शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक सिंह ने शहर के एसडी इंटर कालेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी सन्नी, रोहित कुमार सैन, पवन चौधरी व रोबिन चौधरी ड्यूटी पर लापरवाही बरतते हुए मिले। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में पुलिस भर्ती परीक्षा में अगर किसी भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से महकमे में हडकंप मचा हुआ है।