DIOS आफिस पर शिक्षकों का धरना, जमकर निकाली भड़ास
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को डीआइओएस कार्यालय पर 23 सूत्रीय मागों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बाइक रैली भी निकाली। शिक्षकों ने डीआइओएस व प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव व जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक डीआइओएस कार्यालय में एकत्रित हुए।धरना की अध्यक्षता करते हुए शिवकुमार यादव ने पहले शिक्षक संघ के संघर्षों व बलिदान के दम पर प्राप्त सुविधाओं को बताया तथा प्राप्त सुविधाओं को संजोकर रखने का सूत्र दिया। शिक्षकों ने चिकित्सा सुविधा, तर्द्थ शिक्षकों की बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन ने नई पेंशन से होने वाले नुकसान व पुरानी पेंशन पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि शिक्षक हर संघर्ष करने को तैयार हैं, जब तक पुरानी पेंशन प्राप्त नहीं होगी तब तक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की सममस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है। इस दौरान प्रधानाचार्य परिषद की जिलाध्यक्षा सारिका जैन ने शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करते रहने का आह्वान किया। इसके बाद शिक्षकों ने 23 सूत्रीय मांग पत्र डीआइओएस राजेश श्रीवास को सौंपा डीआइओएस कार्यायल से शिक्षक बाइक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान व पूर्व प्रधानाचार्या रजनी गोयल, रीना यादव, अर्चना रानी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, हरपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, सुनील त्यागी, रंजन पुंडीर, संजीव त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण त्यागी, नमन जैन, बिजेन्द्र बहादुर सिंह, विजय शर्मा, हाकम सिंह आदि मौजूद रहे।