श्रीराम कालेज में कृषि अधिकारी का भ्रमण
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखने के लिए शनिवार को जिला कृषि उपनिदेशक संतोष कुमार यादव व पूर्व कृषि विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा ने कालेज का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान जिला कृषि उप निदेशक ने कालेज में अलग-अलग किस्म के काफी संख्या में पौधे मिलने पर छात्रों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। कालेज में डेरी फार्म, ओपन एरिया नर्सरी, ग्रीन हॉउस फार्मिंग, क्लाइमेट कंट्रोल पोलीहाउस, ब्लैक नेट पोलीहाउस व प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन के सभी माध्यम मिलने पर रिसर्च का केंद्र बताया। इस दौरान उन्होंने विभागीय शिक्षको को इस कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि आज आवश्यकता है की इस तरह के कार्य किसान एवं युवाओ को भी प्रशिक्षित करने के लिए किये जाए तथा किसानो को समय-समय पर भ्रमण कराया जाए। इस अवसर पर पूर्व कृषि विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि कृषि विद्यार्थी एवं अध्यापक काफी मेहनत के साथ कार्य करते है। उनकी इस मेहनत के फलस्वरूप ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डा. नईम, संदीप, बृजेश, मोनू, तथा विद्यार्थी राहुल देव, राहुल शर्मा, आदित्य मौजूद रहे।