बच्चों को मैजिक शो में कराई एक्टिविटी, जादू देख हुए दंग


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को रेडक्रास सोसाएटी के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो हुआ। जादूगर ने बच्चों को एक से एक बढ़कर करतब दिखाए, जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए। बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा। दूसरे बच्चों के सामने करतब करके दिखाया। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमर पंचाल ने बच्चों को बताया कि रेडक्रास सोसायटी समाज कल्याण के लिए विभिन्न कार्य करती है। इसमें मेडिकल कैंप, निशुल्क मरीजों को दवाइ्रयां भी वितरित की जाती हैं। उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने कहा कि मैजिक शो का आयोजन छात्र- छात्रों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता हैं, जिसमें कई बातें ऐसी पता चलती हैं कि जिसको लोग जादू समझते हैं, मगर वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत की गई क्रियाएं है।
