जीटीबी अस्पताल में फायरिंग, मरीज को गोलियों से भूना
मरीजों व तीमारदारों में मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस
LP Live, New Delhi: नई दिल्ली के गुरू तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में रविवार को बदमाश घुस गए। बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को चुनौती देते हुए एक मरीजों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मरीज को पूरी तरह गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मरीज की पहचान खजूरी निवासी 32 वर्षीय रियाजुद्दीन के रुप में हुई, जो अस्पताल में 23 जून से एडमिट था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शाहदरा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विष्णु कुमार शर्मा ने बताया करीब साढे चार बजे जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर-24 से एक पीसीआर काल पुलिस को प्राप्त हुई। जिसमें मरीज को गोली मारकर फरार होने की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो रियाजुद्दीन को गोली लगी थी। वहां पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं। इनमें से मृतक को तीन गोलियां लगी हैं। किन कारणों से गोली मारी गई, पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी से पहचान की जा रही है। इस घटना से जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों में हडकंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतक रियाजजुद्दीन नशे का आदी था। रियाजजुद्दीन का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जीटीबी अस्पताल में फायरिंग पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जो भी दोषी उसे बख्शा नहीं जाएगा.सभी अस्पतालों की सुरक्षा का रिव्यू होगा। इससे पहले शनिवार को दिल्ली के ही लाजपतनगर इलाके में गोलीबारी हुई थी। इस घटना में भी एक युवक की मौत हो गई।