56 साल का हुआ एसडी पब्लिक स्कूल, संस्थापकों को किया याद
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग ने बुधवार को 56 वर्ष पूर्ण कर लिए है। विद्यालय का 56वां स्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर प्रकृति का संजोने का संदेश दिया। वहीं मनमोहक प्रस्तुतियों से प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक चंचल सक्सैना सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संस्थापकों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान चंचल सक्सैना ने ने स्टाफ व विद्यार्थियों को बताया कि विद्यालय की स्थापना 10 जुलाई 1968 में स्वर्गीय महेंद्र कुमार, स्वर्गीय मदनमोहन लाल व स्वर्गीय गुलशनराय ने की। स्वर्गीय दीपक कुमार ने उनके सपनों को पंख देकर विद्यालय को बुलंदियों पर पहुंचाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कक्षा चार की अव्याना व छात्र वेदांश ने स्थापना दिवस पर अपने विचार रखे। नविका व इशान शर्मा, एंजिल वर्मा, ने भी 56 साल की संस्था के समृद्ध इतिहास और शैक्षिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण भी किए। इस अवसर पर शिक्षिका नूपूर गुप्ता व रीतू सैनी ने भी संस्थापक सदस्यों के जीवन पर प्रकाश डाला। जूनियर विंग इंचार्ज डा. रचना जैन ने कहा यह तिथि हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम उन सभी संस्थापक
सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते है जो विद्यालय के विकास और प्रगति की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा रहे है। हमारे विद्यालय का डायरेक्टर चंचल सक्सैना ने कहा कि विद्यालय अपने 56वें पायेदान पर सफलतापूर्वक अग्रसर है। उन्होंने
विद्यालय संस्थापकों को श्रृंद्धाजलि अर्पित की कार्यक्रम में प्रियंका सचदेवा, सुप्रीत कौर, रीतू सैनी आदि मौजूद रही।