मुजफ्फरनगर के बेटे का एक साथ आर्मी और नेवी में चयन
अंबा विहार निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रणजय चौहान के पुत्र हैं माधव प्रताप सिंह , परिजनों में खुशी छाई
LP Live, Muzaffarnagar: 12वीं की पढ़ाई करने के बाद ही शहर के अंबा विहार निवासी माधव प्रताप सिंह का चयन भारतीय सेना (आर्मी) में लेफ्टिनेंट व नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। एक साथ दो जगह चयन होने पर परिवार में खुशी छा गई। सफल छात्र माधव प्रताप को उनके विद्यालय की प्रधानाचार्य और जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने आर्शीवाद देकर बधाई दी। माधव प्रताप ने पहली पंसद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद को बताया है।
शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर प्रणजय चौहान के पुत्र माधव प्रताप सिंह ने होली एंजिल्स स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। 12वीं कक्षा की तैयारी के साथ ही उन्होंने आर्मी और नेवी में चयन के लिए परीक्षा दी। जून में दोनों का परीक्षा फल घोषित हुआ तो उनका चयन हो गया। माधव प्रताप के चयन पर उनके पिता ठाकुर प्रणजय चौहान सहित सभी परिजनों ने बधाई देकर हौंसला बढ़ाया। माधव प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में भारतीय सेना है, जिसे वह ज्वाइंन करेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय होली एंजिल्स कांवेंट सकूल की प्रधानाचार्या जूली सहित सभी शिक्षकों के साथ माता-पिता को दिया। पिता प्रणजय चौहान ने बताया कि मेरिट लिस्ट में नाम आने पर कचहरी परिसर में जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेंद्र मलिक, अनिल जिंदल, ठा. दुष्यंत सिंह आदि ने माधव प्रताप को बधाई देकर हौसला बढ़ाया।