इंगट फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने पकड़ी 3 करोड़ की गड़बड़ी
जदौड़ा स्थित एमएसए स्टील में रातभर हुई छापेमारी, 88 लाख की जीएसटी चोरी तय
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जडौता स्थित एमएसए स्टीम फैक्टी में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जांच में तीन करोड़ का लेनदेन गड़बड़ मिला। घंटो चली जांच के बाद 88 लाख रुपये की जीएसटी चोरी सामने आई है। मौके पर फैक्ट्री के मालिक जुर्माने की धनराशि जमा नहीं कर पाए, जिस बाबत 15 दिन के अंदर जुर्माना जमा करने का नोटिस दिया गया।
नेशनल हाइवे से लगे जडौदा क्षेत्र में बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें इंगट बनाने वाली एमएसए स्टील फैक्ट्री है। फैक्ट्री में जांच के लिए स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने टीम गठित की। टीम में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा को प्रभारी बनाया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा बुधवार देर रात फैक्ट्री में जांच के लिए पहुंचे। वहां मौके पर उन्होंने तीन करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन संदिग्ध मिला। इसके बाद रातभर जांच की गई तो क्रय-विक्रय में 88 लाख रुपये की जीएसटी चोरी निकलकर सामने आई। प्रभारी अधिकारी ने 88 लाख रुपये की जीएसटी चोरी में जुर्माना प्रपत्र जारी कर दिए, लेकिन फैक्ट्री डायरेक्टर टीम के सामने नहीं आए, जिस कारण डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने 15 दिन के अंदर तय हुआ 88 लाख रुपया जमा कराने के निर्देश दिए। विवेक मिश्रा ने बताया कि मौके से कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त भी किए गए है, जिनकी जांच जारी रहेगी। अभी और अधिक जीएसटी चोरी निकलने का अनुमान है।
स्टेट जीएसटी के जॉइंट कमिशनर जेएस शुक्ला ने बताया,
डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने एमएसए स्टील फैक्ट्री में जांच की। जांच के दौरान 88 लाख रुपये की जीएसटी चोरी सामने आई है। फैक्ट्री मालिकों को जुर्माना जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। जांच जारी रहेगी।