शिवचौक पर विहिप ने आतंकवाद के खिलाफ पूतला फूंका
LP Live, Muzaffarnagar: आतंकवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले की निंदा की और सरकार से आतंकवाद के खात्मे की मांग रखी। डीएम के माध्यम से एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया। इससे पूर्व आंतकवाद का शिवचौक पर पूलता दहन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद ललित माहेश्वरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी शिवचौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने आंतकवाद का शिवचौक पर पुलता फूंका। इसके बाद सभी डीएम कार्यालय पर पहुंचे। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि जम्मू में हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर आंतकियों ने हमला किया, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह कृत्य देश में बढ़ते आतंकवाद को बताने के लिए काफी है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी, लेकिन लगता है अग्रवाद अभी कम नहीं हुआ है। उन्होंने मारे गए श्रद्धालुओं के लिए संवेदना व्यक्त कर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के माध्यम से राष्टपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों मं मोहित बंसल, सतीश कौशिक, तरुण कुमार, नितिन तायल, वरुण चौधरी, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।