समर कैंप में छात्रों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर


LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप में बुधवार को बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों की। इस दौरान संस्काशाला, स्केटिंग, कराटे, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, नान फायर कुकिंग, कैरम, लूडो, चैस, पाटरी और क्ले वर्क,पूल पार्टी, आर्ट और क्राफ्ट, म्यूजिक,स्केटिंग, आर्ट, सिंगिंग आदि जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैम्प में योगाचार्य सुरेन्द्र आचार्य एवं राजसिहं ने बच्चों को योग,आसन एवं प्राणायाम एवं संस्कारशाला, नीरज सैनी ने मार्शल आर्टस, सागर धीमान ने सिंगिग व डांस, काजल शर्मा एवं अंकित खेरवाल ने स्पोर्टस, ज्योति पाल, पल्लवी त्यागी, प्रीति ने पेन्टिंग का एवं बिजेन्द्र सिंह ने पाटरी और क्ले वर्क, वैशाली राठी ने नान फायर कुकिंग, प्रीति ने चैस का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि कैंप को लेकर विद्यार्थी उत्साहित हैं, जो लगन के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट पर भी हम काम कर रहे हैं, जिससे उनके के मन से झिझक निकल सके। प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने कहा कि बच्चों में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी हैं। कार्यक्रम सफल बनाने में ममता मलिक, रेनू चौधरी, ज्योति पाल, रजनी, पल्लवी त्यागी, मोनिका, कोमल, पूजा त्यागी, अंजू दीक्षित, राजीव सिरोहा, लता, श्रुति, सुनीता, अंकिता बत्रा, सुमन जोशी, अनुज कुमार, आदित्य बालियान आदि का सहयोग रहा।
