मुजफ्फरनगर के राशन डीलरों की बढ़ सकती है मुसीबत
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के लछेड़ा में राशन डीलर की जिला पर्ति अधिकारी को शिकायत हुई, जिसमें राशन डीलर उपभोक्ताओं को जबरदस्ती चाय की पत्ती खरीदने का दबाव बना रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर जांच करने गए तो गांव प्रधान सहित ग्रामीणों ने राशन डीलर पर चाय की पत्ती जबरन खरीदने का दबाव बनाने के आरोप गए। इस मामले के बार डीएसओ ने आरोपी डीलर को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं जिले के अन्य सभी राशन डीलरों के लिए लिए चेतावनी आदेश जारी हो रहा है, यदि कोई भी राशन डीलर उपभोक्ताओं को जबरन राशन के साथ अन्य सामान खरीदने के लिए मजबूर करेगा तो उचित कार्रवाई होगी। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया राशन की दुकान पर अन्य जरूरत का सामान बेचा जा सकता है, लेकिन किसी भी उपभोक्ता पर सामान खरीदने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। लछेडा के राशन डीलर को नोटिस जारी किया जा रहा है।
राशन देने में हो रही थी आनाकानी
गांव लाछेड़ा में पालो देवी के नाम से राशन की दुकान आवंटित है। ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाया कि वह दुकान पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को राशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्हें उपभोक्ताओं को राशन दिया जा रहा है, जो उनके कहने पर चाय की पत्ती भी वहीं से खरीद रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की। इसके बाद शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह गांव में जांच के लिए पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर उन्हें जबरन चाय की पत्ती खरीदने का दबाव बना रहे हैं।