मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की फीस को लेकर प्रदर्शन
LP Live, Muzagfarnagar: मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की परीक्षा शुल्क वृद्धि का जनपद के छात्र-छात्राओं ने विरोध गया। विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बुधवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने बढ़ी हुई फीस कम करने की मांग की।
बुधवार की सुबह जनपद के महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं डीएम ऑफिस पर पहुंचे। उन्होंने वहां प्रदर्शन करते हुए कहा कि मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अत्यधिक परीक्षा शुल्क ले रहा है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की फीस में वृद्धि की गई है, जो फीस पहले 887 जब, वह अब बढ़कर 2300 रुपए कर दी गई है। महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से इतने संपन्न नहीं है कि वह इतनी अधिक फीस जमा कर सके। उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस वापस करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक त्यागी, साहिल, अलिजा जेदी, आकाश, अक्षय, उज्जवल बादल, जतिन शर्मा आदि मौजूद रहे।