श्रीराम कालेज में शुरू हुआ स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम
छात्र-छात्राओं को मिला विशेज्ञषों को मार्गदर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के कंप्यूटर साइंस एडं इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम के साथ मिलकर सीएसआर प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें नोएडा स्थित एड्यूनेट फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक शशांक शेखर तथा ऊषा मैरी शर्मा का कालेज के निदेशक प्रो. डा. एसएन चौहान ने परिचय कराया। इसमें बताया किया कि स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम नौकरी चाहने वाले उन छात्र-छात्राएं के लिए है, जो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। छह दिन तक चलने वाले इस स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम में प्रथम तीन दिन बीटेक कम्प्यूटर साइंस
एडं इंजीनियरिंग विभाग, बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एडं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र लाभान्वित हुए। कालेज चैयरमेन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना करते हुए कहा कि कालेज ने ने पिछले एक साल में विभिन्न उच्च श्रेणी की कम्पनियों के साथ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जिनका लाभ
भविष्य में महाविद्यालय के छात्रों को मिलता रहेगा। इस अवसर पर प्रो. आशीष चौहान, ईसीई की विभागाध्यक्ष इं. कनुप्रिया, व्योम शर्मा, रुचि राय, अंकुर कौशिक, अतुल कुमार वर्मा, वेनी भारद्वाज आदि शिक्षक मौजूद रहे।