बंद हो हिंदू देवी-देवताओं की वेशभूषा में नृत्य का कल्चर- संजीव शंकर
LP Live, muzaffarnagar: चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गये है निकट भविष्य में बालाजी जन्मोत्सव की यात्रा की व्यवस्था की तैयारियां भी चल रही है ऐसे अवसरों पर जागरण-सत्संग-धार्मिक यात्रा इत्यादि के नाम पर हिंदू देवी-देवता का स्वरुप बनकर अभद्र गानो पर नृत्य करते दिखाई देते हैं, जो अशोभनीय है, महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि आयोजकों को इस बात का प्रथम ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार सड़कों पर हिंदू देवी देवताओं की वेशभूषा में अभद्रता नहीं होनी चाहिए, बहुतायात में ऐसा देखा जा रहा है कि हम हिंदू ही हिंदू देवी देवताओं का सम्मान नहीं रख पा रहे हैं।
संजीव शंकर ने प्रशासन से भी आग्रह किया की ऐसी अभद्रता होने पर मानवतावश संज्ञान लेते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश करें और समाज में काम कर रहे हिंदू संगठन भी इसका संज्ञान ले तो अच्छा रहेगा।