बोर्ड परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में लापरवाही, तेलांगना राज्य ने चौंकाया
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र में तेलांगना राज्य का विषय चढ़ गया। स्कूल से छात्रा को जारी किए गए प्रवेश पत्र में 12वीं की छात्रा ने विषय को लेकर आपत्ति जताई तो मामला डीआइओएस कार्यालय में पहुंचा। विद्यालय स्तर पर हुई गलती में सुधार के लिए बोर्ड को पत्र लिखकर ही समाधान होने की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को दी गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है, लेकिन जब बोर्ड में डाटा फिडिंग के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी हुए तो समस्याएं खड़ी होने लगी है। डीआइओएस कार्यालय में परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम आदि गलत होने पर उनमें संशोधन के लिए विद्यालय के शिक्षक छात्रों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन डीआइओएस कार्यालय मे सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें अंग्रेजी विषय के स्थान पर प्रवेश पत्र में तेलांगना राज्य का तेलगू विषय चढ़ा दिया। शेरपुर खादर के किसान इंटर कालेज की 12वीं कक्षा की छात्रा अंशु को प्रवेश पत्र लेकर विद्यालय के शिक्षक डीआइओएस कार्यालय पहुंचे और विषय संशोधन की मांग के लिए पत्र दिया। पटल
प्रभारी ने डीआइओएस के समक्ष मामला रखा, जिसमें शिक्षक को आश्वासन दिया गया। संशोधन के लिए बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा, जिसके बाद ही यह समस्या हल हो सकती है।
डीआइओएस डा. धमेंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की डाटा फिडिंग के लिए समय दिया था, लेकिन विद्यालय स्तर से गलत डाटा फिडिंग के कारण यह समस्याएं सामने आती है। अभी जनपद स्तर पर फिडिंग के बाद संसोधन का अधिकार नही है। इस लिए शिकायत बोर्ड को भेजी जा रही है।